
लालगंज (बलिया)। लालगंज–सेमरिया मार्ग पर मुरारपट्टी (नयी बस्ती) के सामने लगा सिंगल विद्युत पोल लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। पोल पर लगे 10 केवीए ट्रांसफार्मर से लेकर ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन तक हरी लताएँ और झाड़ियाँ चढ़ चुकी हैं। इस स्थिति से किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है।
इस मार्ग से रोजाना आधा दर्जन गाँवों के लोग पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूल बस, मैजिक और अन्य वाहनों से गुजरते हैं। छोटे बच्चे भी इसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं। किसान अपने पशुओं को भी सड़क किनारे चराते दिखाई देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी हालत में जरा-सा संपर्क भी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय कर्मी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग मानो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि पोल और विद्युत लाइनों से झाड़ियाँ और लताओं को तुरंत साफ कराया जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।