
लालगंज (बलिया) । उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद बुधवार की शाम करीब छह बजे उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह के साथ हृदयपुर ढाले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर राहत सामग्री के वितरण की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने मंत्री के सामने शिकायत रखी कि 10–12 परिवारों के बीच केवल एक राहत किट दी गई है, जिससे गरीब परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक महिला ने बताया कि उसके परिवार में छह बच्चियां हैं, लेकिन उन्हें केवल एक पैकेट राहत सामग्री ही मिला है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने हृदयपुर ढाला से सतीघाट मार्ग पर पुलिया निर्माण, एक अन्य वैकल्पिक सड़क बनाने की मांग रखी तथा बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की गुहार भी लगाई।
इस पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सड़क निर्माण एक बड़ी प्रक्रिया है, जिसके लिए शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बड़े परिवारों को उचित मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी से बात की जाएगी। वहीं, फसल मुआवजा को लेकर उपजिलाधिकारी को किसानों को शीघ्र लाभ दिलाने का निर्देश दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार रोशन सिंह, बाढ़ विभाग के एसडीओ एस.के. प्रियदर्शी, बैरिया और दोकटी थानाध्यक्ष अनुपम जयसवाल सहित पुलिस बल मौजूद रहे।