कार्यक्रमजागरूकताबलियाशिक्षा विभाग

एफएलएन एवं एनसीईआरटी पाठयपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


बलिया। समग्र शिक्षा के तहत बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान तथा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण नगर संस्थान केन्द्र (यूआरसी) पर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में शिक्षकों को नई किताबों समझ तथा विभिन्न शिक्षण विधियां, प्रिंटेड सामग्री, समेकित कक्षाओं एवं शैक्षणिक सत्र 2025-26 की अकादमिक योजनाओं की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के प्रथम बैच के द्वितीय दिवस, पंचम सत्र में राज्य परियोजना कार्यालय (लखनऊ) की नोडल दीपिका प्रियदर्शी ऑनलाइन लगभग 50 मिनट तक गतिमान प्रशिक्षण का अवलोकन किया। जिसमें सत्र का संचालन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन लाल जी यादव द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बच्चों में भाषा और गणित की समझ विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों, केस स्टडी, प्रश्नोत्तर सत्र एवं समूह कार्य के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। अलग-अलग उदाहरणों के माध्यम से कक्षा गतिविधियों के अनुकरण और बच्चों की सीखने की गति का मूल्यांकन करने पर भी चर्चा हुई।
प्रशिक्षण में रश्मि आर्या, इशरत जहां, आनंद प्रताप वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, विजया सिंह, प्रतिमा पांडेय, अलमास बेगम, डॉ सुनील गुप्ता, मनोज सिंह, मोहम्मद वजैर, आकाश कुमार, संतोष कुमार, वंदना जायसवाल, , अरसल नईम खान, कमरूल नईम खान, अकमल नईम खान, ममता सिंह , आभा सिंह, पद्मासिनी मिश्रा आदि ने भाग लिया।
समापन दिवस पर पूर्व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. शशिभूषण मिश्रा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशिक्षण को विद्यालय स्तर पर लागू करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण के संचालन में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन लाल जी यादव, संजीव मौर्या, विनय कुमार मीणा, अजय कुमार , और सुजीत कुमार की विशेष भूमिका रही। प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग डायट बलिया, डीसी प्रशिक्षण,खंड शिक्षा अधिकारी रमेश श्रीवास्तव आदि ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button