
बांसडीह(बलिया)। बांसडीह,मनियर मार्ग पर नारायनपुर गांव के पास सोमवार की देर रात 30 वर्षीय युवक की बाइक नीलगाय से टकराने के कारण मौत हो गया। घटना से परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा निवासी कमलेश यादव सोमवार की देर रात बांसडीह से अपने घर बाइक से जा रहा था। नारायणपुर गांव के पास अचानक नीलगाय दौड़ते हुए कमलेश की बाइक से टकरा गई। जोरदार टक्कर लगने से कमलेश गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीण देर रात उन्हें सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कमलेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर पर माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश मिलनसार स्वभाव का था तथा अविवाहित था।