बिग-ब्रेकिंग:बिजली विभाग के एससी पर जानलेवा हमला, दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप

बलिया। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शनिवार को हंगामा व मारपीट हो गया। अधीक्षण अभियंता लाल सिंह पर कार्यालय में जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अधीक्षण अभियंता लाल सिंह अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान करीब दो दर्जन लोग अचानक कार्यालय में घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया। अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने आरोप लगाया कि सागरपाली निवासी मुन्ना बहादुर सिंह ने उन पर लात-घूंसों से जानलेवा हमला किया है और कार्यालय के जरूरी कागजात फाड़ने की भी कोशिश की हैं। कर्मचारियों के हस्तक्षेप से किसी तरह उन्हें बचाया गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में भर्ती भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है कि वह अपने गांव सागरपाली की 10 वर्षों से चली आ रही बिजली समस्या की शिकायत लेकर अधीक्षण अभियंता के पास गए थे। लेकिन वहां मौजूद अधीक्षण अभियंता ने गाली गलौज किया तथा विद्युत कर्मियों के साथ मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। गंभीर चोटों के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं द्वारा किए गए हमले पर नाराजगी जताई है, वहीं भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि शिकायत करने पर उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
कोतवाली पुलिस ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सागरपाली निवासी मुन्ना बहादुर व उनके कुछ साथियों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।