
बांसडीह (बलिया)। अगस्त क्रांति के अवसर पर परम्परानुसार सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी और उनके उत्तराधिकारियों का दल वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पाण्डेय के नेतृत्व में बांसडीह पहुंचा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने सेनानियों और उत्तराधिकारियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सप्तऋषि द्वार, शहीद पंडित रामदहीन ओझा की प्रतिमा तथा सेनानी स्तंभ पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर “शहीद सेनानी अमर रहें” एवं “भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
विधायक केतकी सिंह ने सेनानी उत्तराधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं, यह स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज की युवा पीढ़ी सेनानियों के बलिदान को भूलती जा रही है।”
इस मौके पर एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, सीओ जयशंकर मिश्र, गंगा सागर सिंह, ऊषा सिंह, नरेंद्र ओझा, उपेंद्र ओझा, प्रभात ओझा, तेजबहादुर रावत, मूनजी गोंड, प्रतुल ओझा, दिग्विजय सिंह, दुर्गेश मिश्रा, शिवम गुप्ता, अखिलेश तिवारी, राजेश प्रजापति, चंदन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।