
लालगंज (बलिया)। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर बैरिया शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप व मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के बलिदान को याद किया।

भारत छोड़ो आंदोलन की इस गौरवगाथा में बैरिया की धरती के 20 वीर सपूतों ने स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके स्मरण में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को शहीद स्मारक पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और आमजन की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता है।

इस अवसर पर भाजपा नेता चन्द्रबदन मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, रत्नेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, निर्भय सिंह, मोहन सिंह, अनिल पाण्डेय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया। 18 अगस्त का दिन हमें शहीदों के अमर बलिदान की याद दिलाता है। उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए वे सदैव राष्ट्रहित में कार्य करेंगे। उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए वे सदैव राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।