
रसड़ा (बलिया)। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के बार भवन पर एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन इंद्रदेव यादव एडवोकेट ने झंडारोहण किया। मुख्य अतिथि सिविल जज पुष्पेन्द्र कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए नमन किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने अमर शहीद भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद व महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामशब्द यादव एडवोकेट, सत्यप्रकाश सिंह, भुवनेंद्र सिंह, द्वारिका सिंह, राजेश यादव, अमित मणि त्रिपाठी, सुशील कुमार सिंह, सबिता सिंह, अजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, दीपक रावत, रामायण यादव, जावेद अख्तर, रविकांत शर्मा, नवरत्न यादव, विजय प्रताप सिंह, सुशील वर्मा, अजय सिंह आदि रहे।