
दुबहड़(बलिया) । हरितायन फाउंडेशन एवं केदार नाथ पाठक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अगस्त क्रांति के अवसर पर एक पेड़ शहीदों के नाम से मंगल पांडेय स्मारक परिसर में पौधारोपण किया गया।
इसके साथ ही जनपद के दर्जनों सेवानिवृत्ति सैनिकों , समाजसेवियों को मुख्य अतिथि उपनिदेशक सामाजिक वानिकी विभाग बलिया अनुज कुमार ने पौधे देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधे मानव जीवन के मूल आधार होते हैं। पौधों का संरक्षण समय की मांग है। कहा कि पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण नितांत आवश्यक है। हरितायन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित पौध रोपण अभियान का पर्यावरण संरक्षण में दूरगामी परिणाम मिलेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश तिवारी , के के पाठक ,स्वामी धनुष दास , अरुणेश पाठक, अंगद सिंह ,भुवनेश्वर पासवान , तेज नारायण सिंह, कामता सिंह, रघुनाथ कनौजिया , हीरा यादव, बृजेश यादव , भीम सिंह , अभिषेक कुमार , हरी शंकर पाठक , बच्चन गुप्ता , विनय चौबे, राजू कुमार ,प्रदीप कुमार, आशुतोष ,आकाश ,निखिल आदि लोग मौजूद रहे।
संचालन नितेश पाठक ने एवं आभार अभिषेक चौबे व निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: