
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय कस्बा में विहिप व बजरंग दल के नेतृत्व में शनिवार की शाम को अलग-अलग स्थानों से विभिन्न कमेटियों द्वारा ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकी के साथ डीजे पर बड़ी संख्या में युवाओं की टोली थिरकते चल रही थी। महावीरी झंडा जुलूस हास्पिटल रोड, ब्रम्हस्थान, बांसदेव बाबा का चबूतरा, जल्पास्थान से निकाला गया।

यह जुलूस नगर के हास्पिटल रोड, पानी टंकी मोड़, मिशन रोड, भगतसिंह तिराहा, रेलवे स्टेशन, प्यारेलाल चौराहा, स्टेशन रोड, मुंसफी मोड़, थाना रोड, प्राइवेट बस स्टाप होते हुए श्रीनाथ मठ पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में संतोष आर्य, गोपालजी सोनी, सिंटू, राजू गुप्त, लाला, विजय वर्मा, कृष्णा आदि रहे।इस दौरान सीओ आलोक कुमार गुप्त, प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, चौकी प्रभारी राजकेशर सिंह, अमरजीत यादव समेत बड़ी संख्या पुलिस फोर्स जुलूस के साथ मुस्तैद रहे।