रंगे हाथों पकड़े गए कृषिमंडी के सचिव और सहायक, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

बलिया ।आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह यादव और मंडी सहायक ओम प्रकाश को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मंडी परिसर से ही की गई, जब दोनों अधिकारी थोक सब्जी (आढ़तिया) का लाइसेंस बनवाने के नाम पर 21 हजार रुपये की घूस ले रहे थे।
सूत्रों के अनुसार राजू सिंह ने मंडी में थोक सब्जी विक्रेता (आढ़तिया) का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। इस प्रक्रिया के दौरान मंडी सहायक ओम प्रकाश ने उनसे 26 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। राजू सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर मंडी परिसर में जाल बिछाया और बुधवार को दोपहर मे दोनों अधिकारियों को 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को नगर कोतवाली ले जाया गया, जहां आगे की पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई से मंडी प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय व्यापारियों ने एंटी करप्शन टीम की तत्परता की सराहना करते हुए भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण की मांग की है।