
रसड़ा (बलिया)।स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रसड़ा परिसर से बुधवार को ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई।इस रैली को खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा पवन कुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने नारे लगाते हुए नगर में भ्रमण कर अभिभावकों और बच्चों को जागरूक किया।

इस दौरान रैली में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंसूर आलम, प्राशिसं के मंत्री उदय नारायण, राशैमसं के महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता, जितेंद्र बहादुर, गीता सिंह, आशा देवी, राजेश यादव, भृगुनाथ सिंह, महेंद्रनाथ उपाध्याय, पंकज सिन्हा, गोविंद सिंह, राजकुमार सिंह, रणविजय सिंह, लक्ष्मी चौधरी, लालमोहर, अजय सिंह, अवधेश गुप्ता, अबुल कलाम, शिवानंद, जितेंद्र सिंह, पुष्पा शर्मा, अनूप गुप्ता, किरण यादव, सुमन शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।