
बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और जिलाधिकारी के बीच हुई तकरार में शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार की सुबह 11 बजे लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं शहर कोतवाल की कमान राकेश कुमार को सौंपी गई है।
बता दंे कि कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा के निजी विद्यालयों में मनमानी शुल्क वृद्धि एवं बदहाल शिक्षा व्यवस्था आदि से संबंधित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिला सह संयोजक अभिषेक यादव के नेतृत्व में करीब 11 बजे जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देने आए हुए थे। जहां जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मण्डल में से अभिषेक यादव सहित तीन सदस्यों को मिलने के लिए बुलाया गया। कार्यालय में जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान अभिषेक यादव व ऋषभ सिंह, जिला संगठन मंत्री/प्रचारक से कहासुनी हो गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कोतवाल को बुलाकर तीनों सदस्यों को बाहर निकलवा दिया गया। जिससे नाराज होकर अभिषेक यादव व ऋषभ सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय बलिया के सामने धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे। कहा जब तक जिलाधिकारी द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं से मांफी नही मांगी जाती एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।