पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह के पुत्र व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के बीच हुई मारपीट

बलिया । संवाददाता भाजपा के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेन्द्र प्रताप सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के बीच बैरिया क्षेत्र में दो जगह मारपीट हुई है। घटना के बाद दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपना मेडिकल कराने में जुटा है।
मारपीट में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह , व पूर्व सांसद पुत्र को चोट लगी है।
ग्रामीणों के अनुसार पचरूखिया गंगा नदी तट पर सोनबरसा गांव से आये एक दाह संस्कार के दौरान दोनों पक्षों में घाट पर ही मारपीट हो गई।
दाह संस्कार से लौटते समय दूसरी बार बैरिया कस्बा के देवराज ब्रह्म मोड़ पर दोनों पक्षों में दूसरी बार मारपीट हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई गाड़ियों के शीसा भी टूटा हैं तथा हवाई फायरिंग भी हुई है।
बैरिया थाने में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह व सांसद पुत्र विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली हैं तथा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।