
रसड़ा (बलिया)।बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज, पकवाइनार में सत्र 2025-26 के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीए, बीएससी व बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं एनसीसी में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है।एनसीसी में नामांकन के लिए लिखित व शारीरिक परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय परिसर में 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी के निर्देशन में एक अगस्त को होगा। प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट स्तर पर ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया है, वह ‘सी’ प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य छात्र-छात्राएं ‘बी’ प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।एनसीसी में चयनित छात्रों को सेना, पुलिस व अन्य सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता मिलती है।साथ ही यह प्रशिक्षण युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व राष्ट्र सेवा की भावना का विकास करता है।