बलिया में पुलिस मुठभेड़: ₹25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

बलिया । संवाददाता नगरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिला अस्पताल में बदमाश का इलाज चल रहा है। एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश में चल रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि 17 जुलाई को तड़के सुबह ढाई बजे नगरा थाना क्षेत्र के रेकुआ नसीरपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। वह भागने लगा और पुलिस टीम ने पीछा किया।
बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। पूछताछ में पता चला कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के गोठवली गांव निवासी 25 वर्षीय सतीश सैनी है। सतीश ने अपने साथियों के साथ 20 मई और 4 जून को पकड़ीडीह में देशी शराब की दुकान से शराब, नकदी और स्कैनर चोरी किए थे। 9 मई को थाना गडवार से बाइक भी चुराया था।
24 मई को जमुआंव नहर पुलिया उभाव के पास लूट की वारदात की थी। बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक हीरो की बाइक मिला है।