ग्राम प्रहरियों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर 19 को मुख्यमंत्री से जाएगा मिलने

रसड़ा (बलिया)। ग्राम प्रहरी चौकीदार संघ की बैठक मंगलवार को शिवन भगत का पोखरा स्थित हनुमान मंदिर कोटवारी में हुई।जिलाध्यक्ष रामबाबू मौर्य ने कहा कि चौकीदार थानों के साथ ही हिंदू-मुस्लिम त्योहारों पर अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करते हैं, लेकिन उन्हें वेतन के रूप में मात्र ढाई हजार रूपए ही मिलता है। इतने कम वेतन में उनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। मौर्य ने बताया कि चौकीदारों का वेतन बढ़ाने, होमगार्ड की भर्ती में शिक्षित योग्य चौकीदारों को शामिल करने व प्रदेश के चौकीदारों को साइकिल दिए जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रहरियों का पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष शारदानंद पासवान के नेतृत्व में 19 जुलाई शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर पर जायेगा। बैठक में विजय प्रताप यादव, गणेश चौहान, अनिल चौरसिया, लालबहादुर यादव, जितेंद्र यादव, शिव गोविंद, रंगीला यादव, रामरतन, संजय चौरसिया, सुनील यादव, महेंद्र, शिवकुमार, शंभू राम, रणजीत चौरसिया आदि रहे।