
रसड़ा (बलिया)। श्रावण मास की पहली सोमवारी को रसड़ा क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों पर पूजा अर्चना व बाबा को जलाभिषेक करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही। ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला स्थित बाबा लखनेश्वर महादेव मंदिर पर लम्बी कतार में खड़े होकर श्रद्धालु महिला, पुरुष, युवतियों व युवाओं ने पूजा अर्चना की, जिससे पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के गूंज व भक्ति भावना से सरावोर रहा। श्रद्धालुजन तमसा नदी में स्नान ध्यान के बाद भूगर्भ में स्थित बाबा को जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर बाबा को भांग, बेलपत्र, धतूरा, पुष्प आदि चढ़ा कर लोक मंगल की कामना कर रहे थे।

वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा लखनेश्वर किला स्थित ही श्रीहरि विष्णु भगवान का भी दर्शन पूजन किया गया। दूसरी तरफ नगर के सिद्ध संत श्रीनाथ मठ स्थित शिव मंदिर व बाबा के मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के भाई रमेश सिंह ने भी लखनेश्वरडीह स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया।इस दौरान श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनात रहे।