महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरि पर भू-माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला,नपा अध्यक्ष और समर्थको पर आरोप

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्रीनाथ बाबा मठ के महंत व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरि महाराज पर भू-माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दिन दहाड़े जानलेवा हमला सबको आश्चर्य चकित कर दिया है। महंत ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर रसड़ा के भू-माफियाओं ने हमला किया है। आरोप यह भी है कि रसड़ा के एसडीएम भी विवाद को शांत कराने की बजाय बढ़ा रहे है। इन लोगों को सह दे रहे हैं। बता दें कि रसड़ा की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का मठ के अंदर मंचन नवरात्री में होता है। इस बार रामलीला कमेटी दो भागों मे बंट गयी है। एक पक्ष का नेतृत्व चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल कर रहे है जिसके अध्यक्ष नंदजी जायसवाल बनाए गए हैं वहीं दूसरी कमेटी महंत जी की सरपरस्ती में है।इस कमेटी के अध्यक्ष संतोष जायसवाल को बनाया गया है।बताया जा रहा है कि चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ श्रीनाथ बाबा परिसर में पहुंचे थे। परिसर में भीड़ की सूचना पर महंत कौशलेन्द्र गिरि जी महाराज भी पहुंच गये और उन्होंने भीड़ लगने का कारण जानना चाहा।आरोप है कि इसी बात को लेकर चेयरमैन और समर्थकों ने महंत जी पर हमला कर दिया।
महाराज जी को कुछ साथियों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गये। घटना से संबंधित तहरीर रसड़ा कोतवाली मे दे दी गयी है।भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा है कि बाबा पर हमला करने वाले के कड़ी कार्रवाई होगी।
कोई भी भू-माफिया बचेगा नहीं। महंत जी के साथ घटी घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र को लोग श्रीनाथ मठ पर पहुंच गए।महंत कौशलेंद्र गिरि जी महराज की ओर से नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल समेत 13 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। उधर, चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल के भाई संजय जायसवाल की ओर से भी महंत और 10-15 अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। हालांकि कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि सिर्फ महंत जी की तरफ से तहरीर मिली है।घटना की सूचना मिलने पर शाम को एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी, सीओ, कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ श्रीनाथ मठ पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि महंत जी की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। इस घटना को लेकर श्रीनाथ मठ परिसर में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। साथ ही कस्बा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया।उधर, इस मामले को लेकर चेयरमैन पक्ष की ओर से मंगलवार को बाजार बंद रखने का ऐलान भी किया गया है।