
रामगढ़( बलिया)। कलयुग में हरिनाम का जाप ही जीवन के कल्याण का एक मात्र आधार है। मनुष्य का जीवन बहुत ही दुर्लभ से मिलता है। हर मानव को चाहिए कि अपने प्रतिदिन के बहुमूल्य समय में से किसी भी समय में समय निकालकर ‘हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे’ का जाप करना चाहिए। ताकि मनुष्य का जीवन सफल एवं सार्थक हो सके। उक्त संदेश खपरडिया बाबा के कृपा पात्र शिष्य स्वामी श्री हरिहरानंद स्वामी जी महाराज ने स्थानीय क्षेत्र में स्थित एलबी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित अपने प्रवचन के दौरान कही। उपस्थित श्रद्धालुओं को हरिनाम के कथा का रसपान कराते हुए श्री स्वामी जी महाराज ने कहा कि हरि नाम जप के लिए कोई समय निश्चित नहीं है। मनुष्य को जब भी मौका मिले हरि नाम का जाप कर ले। उसके बाद विद्यालय के प्रांगण में 24 घंटे का हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया जिसका समापन 1 जुलाई को भव्य भंडारे के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर पंडित रामनाथ ओझा, अक्षयबर ओझा,रविंद्र ओझा,पंडित कौशल पांडे, राज नारायण तिवारी, राजकुमार चौबे,पप्पू ओझा, शैलेंद्र ओझा, रिंकू ओझा, राजेश चौबे, राजन प्रसाद, श्रीकांत वर्मा,देवानंद सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।