
रसड़ा(बलिया)। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा, रसड़ा में एक सप्ताह का समर कैंप का आयोजन धूमधाम से सोमवार को प्रारंभ हुआ।

इस विशेष आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामनिवास सिंह ने किया। कैंप में बच्चों को शैक्षणिक और सृजनात्मक विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोड़ा गया है, जिनमें कुकिंग विदाउट फायर, वैदिक मैथमेटिक्स, डांसिंग, सिंगिंग, क्ले आर्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट, ब्यूटीशियन वर्क, कढ़ाई जैसी बहुआयामी क्रियाएं शामिल हैं।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि रामनिवास सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से परे जीवन कौशल सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। यह प्रयास विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता, सृजनशीलता और आत्मविश्वास से परिपूर्ण करेगा।विशिष्ट अतिथि नागाजी विद्यालय माल्देपुर के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज के युग में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक दक्षता भी आवश्यक है। इस शिविर के माध्यम से छात्रों को एक नया दृष्टिकोण मिलेगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय सदैव बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है और यह शिविर उसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।कार्यक्रम में रितिका इसरानी, अवशेष तिवारी, शिवम सिंह, कालिका सिंह, नीलम सिंह, श्वेता सिंह, मारकंडेय वर्मा, जयराम कुशवाहा, नंदलाल शर्मा, स्नेहदीप पाठक आदि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।समर कैंप का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए निश्चित ही अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध होगा। विद्यालय परिवार इस रचनात्मक प्रयास से शिक्षा को आनंददायक बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र पांडेय एवं संचालन संयोजक नीरज सिंह ने किया।