
बलिया । आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में एस.डी.आर.एफ.,अग्निशमन विभाग, एन.सी.सी. व स्काउट एंड गाइड द्वारा मॉकड्रिल किया गया ।

एस.डी.आर.एफ द्वारा घायल व्यक्तियों का किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सीय उपचार करते हुए त्वरित रूप से अस्पताल पहुंचने का मॉकड्रिल किया गया।
इसी प्रकार अग्निशमन विभाग द्वारा हमलों में लगने वाली आग को बुझाने का मॉकड्रिल किया गया।
एन.सी.सी. के कैडेट व स्काउट एंड गाइड द्वारा हमलों से स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने आदि का मॉकड्रिल किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर व अनिल कुमार झा,मुख्य चिकित्साधिकारी तथा आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।