
रसड़ा (बलिया)। जमीयत ओलमा-ए-हिंद रसड़ा द्वारा शुक्रवार को नगर के विभिन्न मस्जिदों में जुमा की नमाज में मुस्लिम लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसके साथ ही स्थानीय गांधी पार्क में भी देर शाम को करीब सात बजे मुस्लिम लोगों ने हाथों में आतंकियों के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर लेकर विरोध जताया। जमीयत ओलमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना नईम जफर ने हमले की कड़ी निंदा कर सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाए कि दुबारा कोई आतंकी हमारे मुल्क की तरफ आंख उठा न सके।इस मौके पर आसिफ सगीर, जावेद अंसारी, शादाब अंसारी, मौलाना अबरार, अमजद अली, मो. शबी आदि थे।