
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों व चार मोबाइल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआई सूर्य प्रकाश दुबे राजपुर , सेरिया मार्ग पर सरकारी ट्यूबवेल के पास तड़के सुबह पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे इस दौरान ही रेवती थाना क्षेत्र के भोपालपुर गांव निवासी गुड्डू यादव व रेवती थाना क्षेत्र के हड़ियाकंला गांव निवासी दीपक यादव को दो चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न कम्पनियों के चोरी किया हुआ चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।