
दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती बेयासी निवासी विकास साहनी उम्र 19 वर्ष पुत्र सीकरी साहनी के लाश शनिवार के दिन जनेश्वर मिश्र सेतु के पास गंगा नदी में उतराई मिली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया ।ज्ञात हो कि मृतक विकास साहनी गुजरात में कहीं काम करता था।गुरुवार के दिन ही घर आया था। घर आते ही अपना बैग रख कर घर वालों को बिना बताए अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने गंगा नदी चला गया। जहां मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। गांव वाले तथा पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन की गई ।मगर दो दिनों तक लाश नहीं मिला आज लाश मिलने के बाद पोस्टमार्टम के बाद घर लाश आने पर उसकी अंत्येष्टि गंगा नदी के किनारे घर वालों ने कर दिया।