
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा के बंद प्यारेलाल चौराहे को खोले जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने लड़ाई तेज कर दिया है। चौराहा खुलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल रसड़ा के युवा जिलाध्यक्ष अविनाश सोनी व जिला महामंत्री इकबाल अंसारी ने जिलाधिकारी बलिया को पत्रक दिया। इसके साथ ही व्यापारी नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र से भी मुलाकात कर बैरिकेडिंग हटाकर शीघ्र चौराहा खुलवाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि रसड़ा का यह प्राचीन चौराहा है।इस चौराहे पर डिवाइडर बनने के बाद से यहां की स्थिति नाजुक हो गई है। चौराहे के बंद होने से आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और व्यापारियों के कारोबार पर भी काफी असर पड़ गया है। व्यापारी वर्ग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि चौराहे को जल्द खुलवाने की पहल नहीं किया गया तो यह मामला एक बड़ा जनआंदोलन का रूप ले सकता है।