
रसड़ा (बलिया)।भाजपा नेता पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के साथ ही जिले में कराए गए विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पूर्व सांसद राजभर गुरुवार को स्थानीय डाकबंगला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आठ साल का कार्यकाल प्रदेश के लोगों के लिए काफी बेमिसाल रहा है। प्रदेश सरकार के आठ साल के कार्यकाल में बलिया जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, स्मार्ट रोडवेज का निर्माण, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, प्रधानमंत्री की ओर से ईदी पैकेट, महाकुंभ 2025, राममंदिर, रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, पूर (सिकंदरपुर) में स्पोर्ट कॉलेज का निर्माण, रेलवे के क्षेत्र में भारी परिवर्तन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लिंक बाईपास, भीमपुरा ब्लॉक बनने का कार्य तथा गरीबों को मुफ्त अनाज, सिलेंडर, किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराने, सत्तर साल के ऊपर के वृद्धों का आयुष्मान कार्ड, 600 केवी का ट्रांसमिशन, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के बाबत पूर्व सांसद ने सरकार की आठ साल की तमाम उपलब्धियां को गिनाते हुए भाजपा सरकार की खूब तारीफ की।इस दौरान भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, जिलामंत्री सतवीर सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी, जयप्रकाश वर्मा, अविनाश सिंह, अरुण भारती, ठाकुर मंगल सिंह, ओंकार नाथ सिंह, नारायण वर्मा, निशु सिंह आदि रहे।