
रसड़ा (बलिया)।अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा की आमसभा बैठक गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के घर अवैध संपत्ति के रूप में नोटों से भरे जले हुए बोरे पाए जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जस्टिस वर्मा का स्थानांतरण हाईकोर्ट इलाहाबाद में किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से किए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि ऐसे जज न्यायपालिका के नाम पर कलंक है। ऐसे लोगों की जितनी निंदा की जाय कम है। बैठक में जस्टिस वर्मा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में यह उल्लेख किया गया कि यदि जस्टिस वर्मा हाईकोर्ट इलाहाबाद ज्वाइन करते हैं तो उनके विरूद्ध अधिवक्ता बार एसोसिएशन सांकेतिक धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।इस दौरान अधिवक्ता कमलेश तिवारी, विनोद सिंह, इंद्रदेव यादव, रामशब्द यादव, द्वारिका सिंह, पंकज दूबे, इन्द्रजीत तिवारी, सुशील सिंह, राघवेंद्र तिवारी, भुवनेंद्र सिंह, भगवती सिंह, दीपक दूबे, प्रेमसागर सिंह, दीपक रावत, राणा सिंह, अशोक सिंह, अजय उपाध्याय आदि रहे। संचालन बृजबिहारी सिंह एडवोकेट ने किया।