
बलिया । बैरिया तहसील क्षेत्र के रामपुर मिश्र (पाण्डेयपुर) गांव निवासी समाजवादी पार्टी के नेता संजय मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश सचिव नामित किया है। अपने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संजय मिश्रा को नामित किया गया। उम्मीद की गई है कि श्री मिश्र समाजवादी पार्टी को और मजबूत करने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। संजय मिश्र के मनोनयन पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।