
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली किशोरी के साथ दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक खिलाफ पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 21 मार्च को अपने घर से दवा लेने बाहर बाजार गयी थी। घर मे मेरी 12 वर्षीय पुत्री अकेली थी। इसी दौरान गांव का एक युवक उसे पकड़ कर पास की झोपड़ी में ले गया। जहां उसने मेरी बेटी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ जबर्दस्ती करते हुए दुराचार किया। घर वापस लौटने पर जब मैंने अपनी बेटी से उसकी हालत देखकर पूछा तो उसने रो रो कर सारी बात बताई। युवक के घर पर शिकायत करने पर उसके चाचा ने कहा कि मेरे भतीजे से अपनी बेटी की शादी करवा दो और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में महिला ने घटना के दिन ही पुलिस से घटना के संबंध में शिकायत किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।