
रसड़ा (बलिया)। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा का रविवार को जनपद में प्रथम आगमन पर रसड़ा में नगर मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्यारेलाल चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष की अगवानी उनके साथ चल रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व सांसद रवींद्र कुशवाहा आदि जिले के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में हर्ष नारायण सिंह, शिशिर श्रीवास्तव एडवोकेट, दिनेश वर्मा, ओमजी बरनवाल, संदीप कसेरा, अमित गुप्ता, अंजनी खरवार, संजीत खरवार, अनुप वर्मा, दिलीप सोनी, अंजनी तिवारी, सूरज पांडेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।