
रसड़ा (बलिया)।अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य कांदू सभा द्वारा होली मिलन समारोह व सहभोज कार्यक्रम गुरुवार की देर शाम को कस्बा में पुरानी संघत स्थित गणिनाथ मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।इस समारोह में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए स्वजातीय बंधुओं ने आपस में एक-दूसरे से गले मिलकर अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मद्धेशिया वैश्य सभा के युवा अध्यक्ष दिलीप मद्धेशिया ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने स्वजातीय बंधुओं से अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि समेत अन्य अतिथियों में श्रवण मद्धेशिया सभासद, राजेश गुप्त, गोपालजी, संतोष आर्य, मनोज गुप्त, संतोष गांधी प्रधान, संतोष गुप्त, अमित गुप्त, शिवमोहन, ऋषिदेव गुप्त को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान कौशल गुप्त, रामबाबू गुप्त, सुजीत गुप्त, विकास गुप्त, आशीष गुप्त, रमेश गुप्त, सोनू बंगाली, रवि गुप्त, चंदन, निखिल,गोलू, नकुलजी, संजय गुप्त, हिमांशु गुप्त, दीपक गुप्त, संदीप गुप्त, झामलाल, सुबोध, भुवाल प्रसाद, प्रदीप आदि रहे। अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद व संचालन सूर्य नारायण गुप्त ने किया।