
रसड़ा(बलिया)।राधामोहन किसान मजदूर पीजी कॉलेज नियामतपुर कंसो में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाईयां के विशेष शिविर का शुभारंभ गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भजुरामा त्रिपाठी एवं केशरी देवी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अन्नु सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने शिविर स्थल का साफ-सफाई भी किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश ठाकुर, डॉ. संत प्रसाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और योजनाओं पर प्रकाश डाला।इस मौके पर डॉ. सुनील सिंह, कृष्णधारी सिंह, बाल्मिकी सिंह, श्रीमती कंचन यादव, श्रीमती रीना गुप्ता, श्रीमती आरती, विश्वविजय सिंह आदि रहे।
