बलियाबिग ब्रेकिंग

पछुआ हवा संग आग ने मचाया तांडव दर्जनो झोपडिया जल कर राख

बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार को दिन में आग लगने 18 झोपड़ियां व उनमें रखा सामान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पछुआ हवा की तेज रफ्तार के कारण सुल्तानपुर गांव के खरीदहां राजभर बस्ती में दोपहर बिजली के तारों से निकली चिंगारी से आठ परिवारों की 12 झोपड़ियां जलकर राख हों गयी। बस्ती के लोग अपने खेतों में की ओर काम पर गये थे। इस दौरान रामनाथ की झोपड़ी से आग की लपटें निकलती दिखाई दी और जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते 8 परिवारों की सभी झोपड़ियां आग की लपटो से जलने लगी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। झोपड़ियों के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग से रामनाथ, पुष्पा देवी, रविंद्र , धर्मेंद्र , रमेश, शिवजी, मंटू व रमाकांत राजभर की झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। इनके झोपड़ियों में रखा अनाज , बिस्तर, कपड़ा, बर्तन व अन्य जरूरी सामान जल गया।

मौके पर पंहुचे विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने सभी पीड़ित परिवारों में खाद्यान्न व अन्य राहत सामग्री वितरित किया। उधर खेवसर के रघुबरनगर में खाना बनाते समय निकली चिंगारी से आग लगने से चार लोगों की 6 झोपड़ियां जलकर राख हो गया। गांव के उमाशंकर यादव के घर में खाना बनाते सम आग लग गया। आग लगने से उमाशंकर यादव, कमलेश यादव , राजेश यादव व बुला यादव की झोपड़ियां तथा उसमें मशीन, अनाज, कपड़ा , बिस्तर , बर्तन सभी सामान जल गया । आग बुझाने के दौरान बुला यादव भी मामूली रूप से झुलसकर घायल हो गये। बुला यादव की एक पड़िया की भी आग में जलकर मौत हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button