
रसड़ा (बलिया)। होली पर्व के दिन शुक्रवार को अलग-अलग दो जगहों पर सड़क दुघर्टनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।एक हादसा रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे अखनपुरा गांव के पास हुई। यहां पर नीबू कबीरपुर गांव निवासी हरेश कुमार (45) घर से बाइक से रसड़ा जा रहे थे।इस बीच रास्ते में अखनपुरा के पास पीछे तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में हरेश को गंभीर चोटें आ गई। घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में हरेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर, दूसरी हादसा में रसड़ा-कोटवारी मार्ग पर मीरनगंज गांव के पास दोपहर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में क्षेत्र के सुलुई गांव निवासी बाइक सवार सत्येन्द्र (25) व बिट्टू (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने रेफर कर दिया।