
दुबहड़ (बलिया)।थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिहार जा रही मारुति कार की डिग्गी से 750 ml के 141 बोतल रॉयल स्टैग अन्य ब्रांड व की अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर को शनिवार की सुबह धर दबोचा। दोनों तस्कर को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी उपनिरीक्षक मोती लाल, कांस्टेबल रविंद्र कुमार यादव व पुलिस फोर्स साथ जनेश्वर मिश्र सेतु के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे की मुखबिर से सूचना दी गई की हल्दी की तरफ से आ रही एक कार में अवैध शराब है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सघन चेकिंग प्रारंभ कर दिया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। जिसमें तलाशी के पश्चात मारुति कार की डिग्गी से 750 ml के 141 बोतल रॉयल स्टैग की अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अपना पहचान अजय कुमार पुत्र राम इकबाल निवासी राजा बाजार थाना शास्त्री नगर, पटना बिहार व अमित कुमार पुत्र टुनटुन राय निवासी अनीसाबाद थाना पटना सिटी बिहार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।