
रसड़ा (बलिया)। श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला प्रांगण में शुक्रवार को फुलेहरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन द्वारा आयोजित छह दिवसीय छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करने के बाद झंडारोहण और आसमान में गुब्बारा उड़ाकर तथा फीता काटकर किया गया।

इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन गोविंद नारायण सिंह ने मुख्य अतिथि कुलपति का स्वागत कर अंगवस्त्रम तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद अन्य अतिथियों को भी अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।कुलपति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद खेल का शुरुआत हुआ।इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो एवं बैडमिंटन खेला गया।इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, सच्चिदानंद सिंह, कमलेश तिवारी, प्राचार्य डॉ. विनय कुमार गिरि, ऋषिराज सिंह, मीरा सिंह, मंगल सिंह, अरूण भारती, अविनाश सिंह, आशुतोष पांडेय, वीरेंद्र मौर्य, लक्ष्मण पांडेय, पीसी यादव, सुधाकर सिंह आदि रहे। खेलकूद में संजय सिंह, अरूण सिंह, मुकेश यादव, अजय सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई।
