
बलिया। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश की ओर से 24 जनवरी शुक्रवार को रक्तदान शिविर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह 11 बजे से लेकर चार बजे तक आयोजित हैं। इसकी जानकारी देते हुए संरक्षक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जिला चिकित्सालय बलिया के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह (प्रधान संपादक- लोक सम्मान) व विशिष्ट अतिथि श्रीधेश्वर शुक्ला (औषधि निरीक्षक बलिया) उपस्थित रहेंगे।
