
दोकटी (बलिया ) । पारिवारिक समरसता को तार तार करते हुए पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया हो हल्ला सुन पड़ोसियों ने जख्मी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी नूर मुहम्मद उर्फ साईं अपनी पत्नी शायरा खातुन के बीच पैसा को लेकर दो दिनो से चल रहे विवाद मे गुरुवार को पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से तीन चार जगह प्रहार करके जख्मी कर दिया और मौके से भाग निकला पीड़िता की चीख सुन मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो ने उसे सीएचसी सोनबरसा ले गये जहाँ चिकित्साको नें उसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया l
पत्नी शायरा खातून के साथ पैसा को लेकर पति से जमकर विवाद हुआ।दोनो के बीच आरोप प्रत्त्यारोप को लेकर तनाव बढ़ता गया आक्रोश में आकर नूर मुहम्द नें अपनी पत्नी शायरा खातून के शरीर पर धारदार हथियार से तीन जगह प्रहार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर भाग निकला।शायरा की चीख सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुँच उसे चीखते चिल्लाते देख सीएचसी सोनवरसा ले गये जहाँ से उसकी हालत नाजुक देख जिचिकित्साल्य रेफर कर दिया गया l घटना के सम्बन्ध मे दोकटीथानाध्यक्ष बंश बहादुर सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवायी की जायेगी l