
बलिया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती इंदिरा मार्केट स्थित जेके एसोसिएट्स कार्यालय पर बुधवार को केक काटकर व उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर टैक्स बार के अधिवक्ताओं ने नमन किया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर गिरी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता जनक पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप सिन्हा, अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह, अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता अभिमन्यु राय आदि मौजूद रहे।