
बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड- मधुबन राज्य मार्ग पर बभनियाव गांव के समीप बुधवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे बाइक एवं पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां के स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी सीयर प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल किया गया। जहां पर चिकित्सक डा० आर सिंह ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक भीमपुरा थाना क्षेत्र के पूरा पतोई गांव निवासी दीपू ठाकुर 22 वर्ष पुत्र संतोष ठाकुर, एवं बजरंगी 35 वर्ष पुत्र संजय सिंह किसी काम से बाइक से मऊ गए थे। वापस घर लौटते समय उभांव थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव के समीप पिकअप ने टक्कर में दिया । जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने सीएचसी सीयर पर पहुँचाया । जहाँ चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बजरंगी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।