
सहतवार ( बलिया )। नगर में स्थित चैनराम बाबा मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अखंड हरिकीर्तन का गुरूवार को शुभारंभ हुआ। चेयरमैन सरिता सिंह व नीरज सिंह गुड्डू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ कर हरिकीर्तन का शुभारंभ किया। “हरेराम हरेराम,राम राम हरे हरे ” की कीर्तन से नगर भक्ति मय हो गया है। चैनराम बाबा मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट व रोशनी किया गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने बताया कि शुक्रवार को सायं वाराणसी से आयी वैदिक ब्राह्मण की टीम द्वारा गंगा आरती तथा रासलीला का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को हरिकीर्तन के समापन के बाद पचास हजार लोगों का भंडारा आयोजित किया गया है। इस दौरान राजेश्वर सिंह मुन्ना, विजय सिंह, समर बहादुर सिंह ,योगेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह ,आशीष गुप्ता अखिलेश पाठक , पिंटू सिंह आदि थे।