कार्यवायीपुलिस विभागबलिया

कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित


बलिया। कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सिकंदरपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के कथित रूप से छेड़खानी से तंग आकर फंदे से लटककर आत्महत्या करने के मामले में उन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि मुख्य आरक्षी मुनीब यादव और आरक्षी विकास कुमार यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का आदेश रविवार देर रात जारी किया गया।
बता दें कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 16 वर्षीय किशोरी का शव घर में पंखे से लटका मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि घटना से दो दिन पहले थाने में तहरीर दी गई थी। इसमें परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया था कि कोचिंग जाते समय वह उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है और फोन करके धमकी भी देता है। परिजनों का आरोप था कि इससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया।
उधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि मुख्य आरक्षी मुनीब यादव व आरक्षी विकास कुमार यादव ने शिकायती पत्र स्वयं ले लिया था। शिकायत के संबंध में पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहाीनता को लेकर अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button