
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत माधोपुर के ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ गांव में नाली निर्माण कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।प्रधान ने तहरीर में पुलिस को अवगत कराया है कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत माधोपुर में रोड व नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि गांव के दो लोगों ने नाली के निर्माण कार्य को बार-बार अवरोध उत्पन्न कर अनावश्यक रूप से रोक रहे हैं।प्रधान ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।