
रसड़ा (बलिया)। कस्बा के ऐतिहासिक रामलीला के आठवें दिन बुधवार को प्रभु श्रीराम लक्ष्मण से सेवरी का मिलन, ऋषिमुख पर्वत पर हनुमान द्वारा सुग्रीव से मित्रता तथा आत्याचारी बालि के वध के साथ अनंत बलवंत श्री हनुमान का लंका जाकर माता जानकी के पता लगाने के साथ ही रावण के पुत्र अक्षय के वध कर लंका दहन की लीलाओं का सजीव मंचन हुआ।

इसे देखने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से महिलाएं, युवक-युवतियों समेत बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रावण द्वारा वन में सीता का हरण कर लिए जाने के बाद राम-लक्ष्मण दोनों भाई उनकी खोज में वन में विचरण कर रहे थे। तभी उनकी मुलाकात सेवरी से होती है। सेवरी दोनों भाइयों को अपने आश्रम ले जाकर बेर खिलाकर उनकी आदर सत्कार करती है।