
हल्दी (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को तोड़ दिया गया है। छात्र नेता आजाद भोला पान्डेय के नेतृत्व में दर्जनभर युवाओं ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बहादुरपुर गांव में वर्षों पुराना शिवमन्दिर है, जहां प्रतिदिन दर्जनों महिलाएं व पुरुष पूजा करते है। गांववालों का कहना है कि जब लोग पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग टूटा हुआ था। यह जानकारी गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिसको लेकर हिन्दू समुदाय के लोग आक्रोशित हैं। रविवार को गांव के दर्जनों लोग थाने पहुंच कर शिकायत किया । शिकायत करने वालों में समाज सेवी आजाद भोला पान्डेय, रितिक पांडेय,चंदन तिवारी, आनंद तिवारी, मनोज खरवार, सूरज, संजीत आदि रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।