
बलिया। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शनिवार की देर शाम बांसडीह में सरयू नदी किनारे टीएस बंधा के हसनपुरा में नदी से रिसाव व कटान स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री ने प्रशासनिक व बाढ़ विभाग के अधिकारियों को टीएस बंधा की दिन रात निगरानी करने का निर्देश दिया। विधायक केतकी सिंह ने मंत्री दयालू मिश्र को बताया कि जल निगम की लापरवाही के कारण सोमवार को हसनपुरा टीएस बंधा में रिसाव व कटान हुआ है। जल निगम ने हर घर जल योजना के तहत नदी साइड ही पाइप खोदकर डाल दिया हैं। बाढ़ विभाग से पाइप लाइन डालने की अनुमति भी जल निगम ने नहीं लिया हैं। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने प्रमुख अभियंता जल निगम से मौके से फोन पर बातचीत कर मामले से अवगत कराया तथा जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री ने अधिकारियों को 24 घंटे बाढ़ चौकियों पर तैनात रहने के साथ ही टीएस बंधा पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी,विधायक केतकी सिंह, एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, सीओ प्रभात कुमार, अधीक्षण अभियंता संजय मिश्र, आदि थे।