
बलिया । मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवींद्र नाथ मिश्र के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की पाँचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में “हर घर तिरंगा अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया I महाविद्यालय के बी एसी एजी डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर अशोक कुमार सिंह एवं प्रोफेसर बृजेश सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I रैली में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं ने हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ती नारे लगाते हुए पूर्ण जोश के साथ आगे बढ़ रहे थे I यह रैली महाविद्यालयसे निकलकर टी डी कॉलेज चौराहे से होते हुए मिड्डी, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रोडवेज से होते हुए पुनः महाविद्यालय में आकर समाप्त हुयी I इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीत कुमार सिंह एवं वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कौशल कुमार पाण्डेय, डॉ राजीव शुक्ला, डॉ शिव नारायण यादव, डॉ रमेश कुमार राय एवं लिपिक श्री अमित सिन्हा उपस्थित रहे I