
दुबहड़(बलिया)। थाने पर आयी जन समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर सुनना तथा उसका निस्तारण कराना प्रमुख प्राथमिकता होगी। उक्त बातें दुबहर के नवागत थानाध्यक्ष अजय पाल ने रविवार के दिन पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि लायन ऑर्डर को मेंटेन रखना और कानून का पालन कराना पुलिस का धर्म है। लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका समय से निस्तारण कराना यह हम लोगों की जिम्मेदारी है। जब कोई पीड़ित व्यक्ति आवेदन लेकर थाने पर आता है, तो उसे न्याय संगत तरीके से कानूनी सहायता जरूर उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि पुलिस पब्लिक की मित्र है, जो सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहती है। कहा कि अराजक एवं समाज विरोधी तत्वों पर अंकुश लगाया जाएगा, ताकि समाज में भय मुक्त का वातावरण बना रहे। उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से त्योहार, पर्व आदि को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाने की अपील भी की।
इस मौके पर रणजीत सिंह, नागेंद्र कुमार तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, राजीव शंकर चतुर्वेदी, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, चिरंतन गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: