महंत आनंद गिरि की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व विशाल भंडारा

रसड़ा (बलिया)।सिद्धपीठ श्रीनाथ बाबा मठ (रसड़ा) के तपोनिष्ठ त्यागमूर्ति कैलाशवासी महंत आनंद गिरि जी महराज की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के अठिलापुरा गांव स्थित जल्पा माता मंदिर परिसर में विशाल भंडारा एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुआ। इस दौरान भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भंडारा व श्रद्धांजलि सभा में म भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, डॉ. भानू सिंह, वेदप्रकाश सिंह रिंकू, शिवेंद्र बहादुर सिंह, श्रीनाथ सिंह, इंद्रजीत सिंह, धीरज सिंह, राणा प्रताप सिंह, मनोज सिंह, अंकित सिंह, शिवमंगल सिंह, हरपाल सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजक आचार्य महंत नित्यानंद गिरि महराज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।